Virat Kohli Captaincy Resignation: विराट की तारीफ में बोले आमिर- वो युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं

Virat Kohli Captaincy Resignation

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान Virat Kohli युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। Amir ने कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद यह बात कही है। विराट ने शनिवार के दिन सभी को चौकाते हुए भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान किया था। अब विराट किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं हैं और बतौर बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट में अपनी सेवाएं देंगे। विराट 68 दिन के अंदर तीनों फॉर्मेट के कप्तान पद से हटे हैं।

कोहली ने सितंबर में टी-20 की कप्तानी छोड़ने का एलान किया था और आठ नवंबर को आखिरी बार भारत की टी-20 टीम की कप्तानी की थी। इसके बाद दिसंबर के महीने में चयनकर्ताओं ने उनकी जगह रोहित को वनडे की कप्तानी सौंपी और अब जनवरी में विराट ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है।

विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद आमिर ने ट्विटर पर लिखा "विराट कोहली मेरे भाई, आप सही मायने में किक्रेट की अगली पीढ़ी के कप्तान हैं, क्योंकि आप युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। मैदान के अंदर और बाहर कमाल करते रहिए।"

भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं Virat

Virat Kohli भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं और दुनिया के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने 68 टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की और 40 में जीत दिलाई। बतौर कप्तान उन्होंने 58.82 फीसदी मैच जीते हैं। साल 2018 में विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज जीती और विराट पहले एशियाई कप्तान बने, जिन्होंने यह कारनामा किया। इसके साथ ही विराट ने भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में भी पहुंचाया था। हालांकि यहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

घर में भी Viratका रिकॉर्ड शानदार

विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने घर में 31 मैच खेले थे और 24 में जीत हासिल की थी, जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे थे। इस दौरान सिर्फ दो मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारत को अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है और इससे पहले बीसीसीआई को भारत का नया टेस्ट कप्तान चुनना होगा। नए कप्तान की रेस में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल सबसे आगे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने