IND vs SA: पंत ने केप टाउन में जड़ा ऐतिहासिक शतक, सचिन-सहवाग समेत सोशल मीडिया पर फैंस ने इस तरह की तारीफ

Latest news risubh pant, century in cap town

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा। दूसरी पारी में एक वक्त टीम इंडिया ने 58 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। तब इस लड़खड़ाती पारी को पंत और कोहली ने मिलकर संभाला। उन्होंने लगभग 90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। 

कोहली (29) के आउट हो जाने के बाद भी पंत ने रन बनाना जारी रखा और शतक लगाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया। वे 139 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और छह चौके लगाए। यह पंत के टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा। 

उनकी इस जबरदस्त पारी की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है। फैंस इस पारी को पंत की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बता रहे हैं। खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पंत के इस पारी की तारीफ की है। उन्होंने लिखा- महत्वपूर्ण मौके पर पंत द्वारा खेली गई बेहतरीन पारी।

भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी पारी 210 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारतीय टीम 13 रन के लीड के साथ उतरी थी। दूसरी पारी में भारत ने 198 रन बनाए। इसमें से अकेले पंत के 100 रन हैं। इसके अलावा कोहली के 29 रन हैं। इस लिहाज से दूसरी पारी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा है। 

किसी भी भारतीय विकेटकीपर का दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक स्कोर

ऋषभ पंत: 100* रन

एमएस धोनी: 90 रन

दीप दासगुप्ता: 63 रन

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने