IPL 2022: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज, नीलामी की तारीख और जगह को लेकर हो सकता है फैसला

IPL 2022: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार (11 जनवरी) को होगी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अगले महीने होने वाली बड़ी नीलामी की तारीख और जगह को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा आईपीएल के 15वें सीजन के आयोजन, मीडिया राइट्स और टूर्नामेंट पर कोविड-19 के असर को लेकर भी बातचीत होनी है।

बीसीसीआई भारत में कोविड-19 की स्थिति को लेकर बेहद चिंतित है। आईपीएल की नीलामी पहले 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित कराने की योजना थी, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए नीलामी को बेंगलुरु से बाहर ले जाया जा सकता है। इस बारे में बैठक के दौरान कोई अंतिम फैसला लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि नीलामी का आयोजन बेंगलुरु से बाहर कोलकाता, मुंबई या कोच्चि में हो सकता है।

आईपीएल की दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद को बीसीसीआई से वर्चुअल मंजूरी मिल गई है, लेकिन औपचारिकता बाकी है। इस बैठक के बाद माना जा रहा है कि दोनों फ्रैंचाइजियों को टीम अधिग्रहण के लिए आधिकारिक पत्र दिया जा सकता है। अहमदाबाद फ्रैंचाइजी को सीवीसी कैपिटल और लखनऊ को संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने खरीदा है।

आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने सोमवार को क्रिकबज से कहा था, "दोनों टीमों को मंजूरी दे दी गई है और हम कल की जीसी बैठक के बाद टीम अधिग्रहण के लिए पत्र जारी करेंगे।" पटेल ने इसके बाद आईपीएल नीलामी को लेकर इनसाइडस्पोर्ट से बात की। उन्होंने कहा, 'हमारा पूरा ध्यान अब आईपीएल की सफल नीलामी पर है। हम बैठक में आगे के रास्ते पर चर्चा करेंगे और उसे अंतिम रूप देंगे।"

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक का एजेंडा:

नीलामी की तारीख और जगह पर अंतिम फैसला।

नीलामी के नियम को अंतिम रूप देना।

अहमदाबाद और लखनऊ आईपीएल फ्रैंचाइजी को नीलामी से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने के लिए अंतिम तारीख पर फैसला।

अहमदाबाद और लखनऊ की टीमों को आधिकारिक अधिग्रहण पत्र देने के मामले पर बात।

आईपीएल 2022 के शेड्यूल और जगह को लेकर चर्चा।

आईपीएल मीडिया राइट्स पर बातचीत।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ और अहमदाबाद फ्रैंचाइजियों को तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया जाएगा। लखनऊ ने पहले ही सपोर्ट स्टाफ का एलान कर दिया है। उसने गौतम गंभीर को टीम का मेंटर, एंडी फ्लावर को कोच और विजय दहिया को सहायक कोच बनाया है। चर्चा है कि केएल राहुल टीम के कप्तान बन सकते हैं। लखनऊ की टीम की नजर तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पर भी है।

अहमदाबाद टीम की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन को मेंटर, पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को मुख्य कोच और इंग्लैंड के विक्रम सोलंकी को बल्लेबाजी कोच के साथ-साथ टीम का डायरेक्टर बनाया जा सकता है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान बन सकते हैं। उनके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को भी फ्रैंचाइजी शामिल कर सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने